संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम चढ़ौवा निवासी पतिराम पुत्र अवधू ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र भेजकर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रार्थी के अनुसार, दिनांक 17 अगस्त 2025 की शाम को पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगण सुनीता पत्नी सुनील, अनिल पुत्र गंगाराम तथा अनिल पुत्र रामतीरथ ने उनके घर पर चढ़कर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचीं उनकी 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका व 14 वर्षीय पुत्री प्रिया को भी लात-घूंसों से पीटा गया।
पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना 112 नम्बर पर देने के बाद वह अगले दिन 18 अगस्त को थाना कलवारी पहुँचे, लेकिन हल्का सिपाही श्यामसुन्दर ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए भगा दिया। न तो पीड़ित परिवार की डाक्टरी कराई गई और न ही मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि थाने की पुलिस विपक्षियों का पक्ष ले रही है और पिछले एक सप्ताह से दौड़ाने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में मुकदमा दर्ज कराने व दोषी सिपाही श्यामसुन्दर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।