ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ‌।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बुधवार को  मँझिगावां पंचायत में हरिहरपुर ओपी  के पास स्थित  आश्रम  आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।यह आश्रम विद्यालय   जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।जिला कल्याण पदाधिकारी ने  अध्यनरत छात्राओं को क्लास रूम में जाकर के बेहतर नागरिक बनने के लिए और सर्वोच्च ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विदित हो कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह आवासीय बालिका विद्यालय वर्ग 6 से  वर्ग 10 तक संचालित है और इसमें पलामू प्रमंडल की आदिवासी छात्राएं अध्यनरत हैं


।। जिसमें से कई आदिम जनजाति समूह से भी आती हैं।मौके पर बीडीओ राकेश सहाय,पंचायती राज प्रखण्ड कॉर्डिनेटर उमंग कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी सहित विद्यालय की वार्डेन अनुभा टोप्पो सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post