ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाईल एवं आभूषण चोरी करने वाला अंर्तजिला गिरोह के दस अभियुक्त गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।




ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-12/08/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म प्लेटफार्म 06/07 के पश्चिमी छोर आर०पी०एस०एफ० मेस के पास नौ-दस व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना अपना नाम क्रमश (01) मुकेश कुमार, उम्र 40 वर्ष, पि० विनय प्रसाद, सा०-सिमली बेलकुओं, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (02) सुनिल कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० कामेश्वर राम, सा०-कामाशिको नियर गुरूगोबिन्द सिंह कॉलेज के आगे, वार्ड नं0-66 थाना-चौक, जिला-पटना (03) संदीप कुमार उम्र 37 वर्ष, पिता गणेशी चौधरी, कामाशिको पटना सिटी गणपति पैलेश के पास, थाना चौक, जिला-पटना (04) सुनील पासवान, उम्र 22 वर्ष, पि०-दिनेश पासवान, सा०-छोटी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान, थाना-बलिया, जिला-बेगूसराय (05) संजीत पासवान उर्फ संजीब उर्फ कारी पासवान, उम्र 47 वर्ष,पि०-स्व० जगदीश पासवान, सा०-छोटी बलिया दुर्गा स्थान अख्तीयारपुर, थाना-बलिया, जिला-बेगूसराय (06) मोनू सिंह, उम्र 35 वर्ष, पि० सुरेश सिंह, सा० निपनियों वार्ड नं0-23, थाना फुलवरिया, जिला बेगूसराय (07) मो० छोटु, उम्र-27 वर्ष,पि०- मो० अनवर, सा०-छोटी बाजार, थाना-खाजेकला, जिला-पटना (08) जिलाजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि०-राम विलाश सदा, सा० ओरली, थाना-शलखुआ, जिला सहरसा (09) मो० शेख, उम्र 25 वर्ष, पि०-मो० अनवर, सा० दुरुखी पाली गली, थाना-खाजेकला, जिला-पटना (10.) राजा खान उम्र 28 वर्ष, मो० अनवर, सा० गुरहट्टा, पटना सिटी थाना-खालेकला जिला-पटना बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 06 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल तथा सोने का हनुमान जी का 04 लॉकेट बरामद किया गया। बरामद सभी मोबाईल एवं लॉकेट के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।


इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-597/25, दिनांक 13/08?25, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरूद्धः (अपराधिक इतिहास)

 मालसलामी थाना कांड सं0-111/2009 दिनांक-10/07/2009 धारा-341/323/354/342 भा०द० वि फुलवरिया थाना कांड सं0-133/2015 दिनांक-17/09/15 धारा 302/ 120बी0/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम मालसलामी थाना कांड सं0-207/2016 दिनांक-03/08/2016 घारा 302/34 भा०८०वि० फुलवरिया थाना कांड सं0-161/2021 दिनांक-15/ 10/21 यारा-341/323/307/379/385/504/506/34 भा०द०वि०

 बलिया थाना कांड सं0-71/21 दिनांक-15/03/21 धारा 25 (1-बी०) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम चौक थाना कांड सं0-190/2021 दिनांक 05/07/2021 चारा-302/ 34 भा०८०वि० बलिया थाना कांड सं0-181/2023 दिनांक-06/07/23 घारा 147/148/341/323/324/504/307/379 भा०द० वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम । बलिया थाना कांड सं0-355/23 दिनांक-28/12?23 धारा-399/ 402 भा०द०वि० एप 25 (1-बी) ए/ 26/35 शस्त्र अधिनियम

 चौक थाना कांड सं0-84/24 दिनांक-21/02/24 धारा 30 (ए) विहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम

रेल थाना बरौनी जं० कांड सं0-26/25 दिनांक-12/02/25 धारा 308(4) 3(5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी) ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।


बरामद सामानः- 06 स्क्रीन टच मोबाईल तथा 04 सोने का लॉकेट

कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,30,000/- रूपये)




=================




बक्सर रेल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से अवैध शराब का तस्करी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार।




दिनांक-12/08/25 को ऑपरेशन रेड के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिपटर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान बलाया गया। इसी क्रम में गाड़ी संख्या-03602 मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के इंजन के सटे जेनरल बोगी में चार व्यक्ति को 14 बोरा के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया। जिसे रेलवे स्टेशन बक्सर के प्लेटफार्म सं0-01 के पूर्वी छोर रोटरी क्लब के पास उतारा गया। उक्त बोरा के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) रोशन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पि० रमेश साहनी सा० वार्ड 16 यारपुर बी०डी० कॉलेज शिव मंदिर थाना गर्दनीबाग, जिला पटना, (02) पप्पु कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पि० कपिल साहनी सा० वार्ड 15 यारपुर, जोगिया टोला, बी०डी० कॉलेज थाना-गर्दनीबाग, जिला- पटना, (03) अमन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पि० दिनेश यादव, सा-फुलमाली, थाना-साहेबपुर कमाल, जिला-बेगुसराय (04) रोहित कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पि० स्व० उमेश पासवान सा०-रामजलीपुरा, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना वर्तमान बी०डी० कॉलेज के पास झोपड़ी में बतलाया। उक्त सभी 14 बोरा का विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में कुल 348 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-187/25. दिनांक-11.08.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

बरामद सामानः- 348 लीटर विदेश शराब कुल अनुमानित राशि-लगभग 3,48,000/- रूपये

Post a Comment

Previous Post Next Post