गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एफसीआइ चावल गोदाम के पास सरकारी भूमि को दबंग भू माफियाओं द्वारा लगातार अतिक्रमण कर लिया गया है । जिसका नाया खाता79 प्लौट संख्या 209/372 कुल रकबा एक एकड़ 31 डी0 भूमि का कागजात है जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बुधवार को राजस्व कर्मचारी तथा अंचल अमीन के साथ स्थल निरीक्षण कर राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन को सख्त निर्देश देते हुए सरकारी भूमि को सीमांकित करते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस भेज कर उन्हें 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया जाए
आरोपी अपने से अतिक्रमण को साफ नहीं करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
