ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रामाशीष यादव ने नेमरा पहुँच कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को अर्पित की श्रद्धांजलि.

 



विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट.


विश्रामपुर विधानसभा के भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी रामाशीष यादव ने13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को रामगढ़ जिले के नेमरा गाँव पहुँचकर झारखंड राज्य के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को नमन किया।



रामाशीष यादव ने उनके पैतृक आवास पर स्वचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनके त्याग, संघर्ष और जनसेवा से भरे जीवन को याद किया। इस दौरान उन्होंने स्व. सोरेन जी के सुपुत्र एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर उन्हें संवेदनाएं व्यक्त किया और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।


उन्होंने आगे कहा की, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन झारखंड की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए प्रेरित करते हैं।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और समर्थकों ने भी सम्मिलित होकर भावपूर्ण नमन किया। इस दौरान राज्य में समरसता, भाईचारे और सतत विकास के संकल्प को दोहराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post