संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP:-गयाजी जनपद में 23/8/2025 को झारखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश के कारण मुहाने नदी उफान पर है। नदी के जलस्तर में शुक्रवार की दोपहर बाद से अचानक तेजी से बढ़ोतरी के कारण बोधगया प्रखंड के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आ गया। मुहाने नदी का पानी बोधगया के बसाढ़ी, सिलौंजा, बतसपुर, घोंघरिया और मोराटाल गांव में घुस चुका है। जिससे कुछ घरों में पानी आ गया है। मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ गांवों में पानी के घुसने की सूचना मिलने के बाद देर रात डीएम शशांक शुभंकर बोधगया के सिलौंजा गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर हालात का आकलन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।
डीएम देर रात अपने उपस्थिति में सिलौजा नदी पास फसे 02 लोगो को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया, दोनों ग्रामीण को पूरी तरह सुरक्षित निकाला गया। इसके अलावा डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया है इन गाँव के जरूरतमंदों के बीच पोलोथिन शीट का वितरण करवाये। इसके अलावा शेरघाटी अनुमण्डल क्षेत्र के मोहनपुर बघलती गांव में बारिश के पानी मे फसे 2 ग्रामीणों एवं 10 की संख्या में मवेशियों को अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी के उपस्थिति में सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में जल स्तर की पूरी निगरानी रखेंगे। नदी क्षेत्र के निचले एरिया में रहने वालों पर पूरी निगरानी रखवाए। यदि जल स्तर में बढ़ोतरी होती है, तो उन्हें किसी उचे स्थान या सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था रखे। जरूरत पड़ने पर सामुदायिक किचन की भी व्यवस्था शुरू करवाने का निर्देश दिए हैं।
नदी - फाल्गु
जिला-गया
स्टेशन-मनपुर ब्रिज
एचएफएल - 112.36 मी
डीएल-111.69 मी
23/08/2025
सुबह 12.00 बजे, wl-112.86m
सुबह 01.00 बजे, wl-112.86m
सुबह 02.00 बजे, wl-112.86m
सुबह 03.00 बजे, wl-112.76m
सुबह 04.00 बजे, wl-112.76m
सुबह 04.30 बजे, wl-112.56m
सुबह 05.00 बजे, wl-112.16m
सुबह 06.00 बजे, wl-111.86m
सुबह 07.00 बजे, wl-111.76m
सुबह 08.00 बजे, wl-111.66m
सुबह 09.00 बजे, wl-111.56m
सुबह 10.00 बजे, wl-111.46m
सुबह 11.00 बजे, wl-111.36m
दोपहर 12.00 बजे, wl-111.36m
रात 01.00 बजे,डब्ल्यूएल-111.36एम
दोपहर 02.00 बजे, wl-111.36m
अपराह्न 03.00 बजे,डब्ल्यूएल-111.36एम
शाम 04.00 बजे, wl-111.36m
शाम 05.00 बजे, wl-111.36m
शाम 06.00 बजे, wl-111.36m
पानी की गहराई-1.00 मीटर
प्रवृत्ति- स्थिर
नदी तल स्तर-110.36 मी
नदी-निरंजना
जिला-गया
स्टेशन- घोराघाट
बांध के डी/एस का तल स्तर - 160.10 मीटर
23/08/2025
सुबह 12.00 बजे, wl-162.10m
सुबह 01.00 बजे, wl-162.10m
सुबह 02.00 बजे,डब्ल्यूएल-162.00 मी
सुबह 03.00 बजे, wl-161.90m
सुबह 04.00 बजे, wl-161.80m
सुबह 04.30 बजे, wl-161.70m
सुबह 05.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 06.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 07.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 08.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 09.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 10.00 बजे, wl-161.60m
सुबह 11.00 बजे, wl-161.60m
दोपहर 12.00 बजे, wl-161.50m
रात 01.00 बजे, wl-161.50m
दोपहर 02.00 बजे, wl-161.40m
अपराह्न 03.00 बजे, डब्ल्यूएल-161.40 मी
शाम 04.00 बजे, wl-161.60m
शाम 05.00 बजे, wl-161.60m
शाम 06.00 बजे, wl-162.20m
पानी की गहराई -2.10 मी
रुझान - बढ़ता हुआ