ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुलिस-अपराधी मुठभेड़ में दो घायल, सात गिरफ्तार; अपहृत शिक्षक सकुशल बरामद।

 



सासाराम (रोहतास):-रोहतास जिले में शिक्षक अपहरण कांड की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कोचस थाना क्षेत्र से अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए सासाराम के तकिया इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। एसपी के अनुसार, जैसे ही पुलिस टीम ने तकिया इलाके में संदिग्ध ठिकाने पर दबिश दी, अपराधियों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी – सासाराम के बढ़ियाबाग निवासी रामाशीष शर्मा और कैमूर के बेलौदी गांव निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता – पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

मौके से पुलिस ने दो देसी कट्टे, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। सासाराम के एसडीपीओ  2 कुमार वैभव ने अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्रवाई में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और अपहृत शिक्षक पूरी तरह सुरक्षित पाए गए अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post