ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में दो दिनों से  लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।राणाडीह पंचायत के कुरकुटा  गाँव निवासी कैलास पासवान उर्फ जीतू पासवान का खपरैल घर पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया।इस वरसात के मौसम में घर ध्वस्त हो जाने के बाद इस परिवार के सामने सर छुपाने की  समस्या खड़ी हो गयी है।इस पीड़ित परिवार ने सरकार से व जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से राहत उपलब्ध कराने की मांग किया है।उधर शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा गाँव स्थित हेंठला आहर का बाँध वारिस के तेज दबाव से टूट गया।आहर टूट जाने के कारण लगभग पाँच एकड़ में लगा धान का फसल मिट्टी से बर्बाद हो गया।किसान रामेश्वर पाल सहित कई अन्य का फसल बर्बाद हो गया।वहीँ बाँध टूटने से आहर का पूरा पानी बह गया। आहर के नीचे खेतों में लगे धान के फसल की सिंचाई को लेकर किसान चिंतित हैं कि अब कैसे होगी सिंचाई।पंचायत मुखिया सोनी देवी के प्रतिनिधि अरुण राम ने टूटे बांध का जायजा लिया।उन्होंने किसानों को भरोशा दिलाते हुए कहा कि टूटे बांध के मरम्मत करने के लिए व्यवस्था होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post