संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
कलवारी - विकास खंड बहादुरपुर के ऐतिहासिक कौलेश्वरनाथ धाम परिसर में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे ब्रह्देव यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्देव यादव ने कहा कि मंडल में 10 से 12 अगस्त तक भव्य 'तिरंगा यात्रा' (तिरंगा मार्च) आयोजित की जाएंगी, जहां प्रतिभागी सुरक्षा बलों, शहीदों और स्वदेशी रक्षा उपकरणों से संबंधित तख्तियां प्रदर्शित करेंगे।
इस अभियान में शहीदों और अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित करना, 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्मारकों पर विशेष सफाई अभियान चलाना तथा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मौन जुलूस और सेमिनार आयोजित करना शामिल है।
मंडल अध्यक्ष कलवारी संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि हर घर तिरंगा' अभियान का एक प्रमुख पहलू यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक कार्यकर्ता 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर या प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए, तथा बूथ स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया जाए।
इस अवसर पर लल्लू गिरी, राकेश मिश्रा, संतोष सिंह, रमेश पांडेय, दिवाकर विक्रम सिंह, राजेश श्रीवास्तव, स्वामीनाथ गुप्ता, पवन मिश्रा, सचिन कनौजिया, ओमप्रकाश, राहुल कनौजिया, रूपनारायण गौड़, धर्मेंद्र कुमार, हजारीलाल अग्रहरि, उमाशंकर ओझा, राजकुमार अग्रहरि, शिव मूर्ति ओझा, रविंद्र सिंह, मुंशी राम, लालमन, रवि प्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार, जियालाल चौधरी, नवनीत चौधरी, सहित अन्य कार्यकर्तागण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
