संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-2025, पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर कल देर संध्या जनपद पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर द्वारा मेला क्षेत्र के विभिन्न गलियों, सड़को एवं घाटों का निरीक्षण किया। विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से 21 सितंबर तक निर्धारित है।चांद चौरा से पंचमहला जाने वाली रास्ता में नालियों के टूटे जाली को ठीक करवाने का निर्देश निरीक्षण में अर्धनिर्मित नाला को 20 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण करवाने का निर्देश जनपद पदाधिकारी ने नारागजी व्यक्त करते हुए नगर निगम के कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण पूछते हुए निश्चित रूप से मेला क्षेत्र के सभी नालियों के जाली को समुचित रूप से लगवाने नालियों के जाली के आसपास कोई गड्ढा नही हो इसे सुनिश्चित करवाये। पूरी तरह लेवलिंग रहे निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि नीचे लटके बिजली तारो को ऊँचाई में व्यवस्थित रूप से करवाये और बिजली करंट कही नही हो, इसके लिये बिजली खंभो को दाई-इलेक्ट्रिक पेंट सभी बिजली पोल एवं गलियों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को जांच करते हुए चालू करवाने निरीक्षण में गलियों के बाहर आम रास्ता में निजी घरो का ईट- पत्थर मालवा फैले देख नाराजगी वक़्त किया और संबंधित मकान मालिकों को नोटिस देने एवं फाइन वसूलने का निर्देश दिए। सूर्यकुंड निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सीढियो की साफ सफ़ाई करवाने ताकि यात्रियों को घाट पर फिसलन नही हो सके। कुंड के पानी निकासी एवं सफाई पर विशेष बल देते हुए निरंतर सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिए हैं। देवघाट निरीक्षण के दौरान टूटे टाइल्स को तेजी से मरम्त करवाने का आदेश। घाटों पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को चालू करवाने गयाजी डैम से सिक्स लेन पूल तक बने घाटो पर जगह जगह टॉयलेट स्नानागार एवं चेंजिंग रूम पर्याप्त संख्या में लगवाने के निर्देश घाटो पर पेयजल की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करवाने नदी के दोनों ओर बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था रखे एवं बैरिकेडिंग पर लाल कपड़ा एवं गहरा पानी है, से संबंधित फ्लेक्स प्रदर्शित करवाये।
विष्णुपथ से सिक्स लेन पूल निकलने वाले रास्ता पर सड़क निर्माण( ब्लैक टॉप) करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिए
निरीक्षण में शमशान घाट के बाद मनसरवा नाला का पानी डाइवर्ट हो रहा है, उस स्थान पर लोहे की बैरिकेटिंग करवाने एवं घाटो पर जो भी शेष काम बाकी है उसको पूर्ण करवाते हुए 20 अगस्त तक हर हाल में पितृपक्ष मेला के पहले पर पूर्ण करें।
