थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA LALGANJ : बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरवानिया से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। संकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के कुसहवा चौराहे से बच्चों को सुरक्षित पाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे कल सुबह घर से खेलने निकले थे, जिसके बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। अचानक बच्चों के गायब होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीमें गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कराई। लगातार खोजबीन और पुलिस की सक्रियता के बाद सफलता हाथ लगी और बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। तीनों बच्चों के सकुशल मिलने की खबर से परिजनों के आंसू थम गए। परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही आश्वासन दिया था कि बच्चों को सुरक्षित बरामद किया जाएगा।