ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA:-चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में किराए पर कमरा लेकर अपने बच्चे को पढ़ाने वाली ममता मिश्र ने एससी /एसटी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली ।
मामला ऐसे है कि ममता मिश्र की बेटी को एक एससी समुदाय का लड़का परेशान करता था तो उसकी शिकायत ममता मिश्रा ने थाने पर की लेकिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश कोल के दबाव के कारण मुकदमा नहीं हुआ उल्टा मंडल अध्यक्ष जी ममता मिश्रा पर एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे और पैसे की मांग करने लगे जिससे तंग आकर ममता मिश्र ने आत्महत्या कर लिया ।
अब सवाल ये है क्या भाजपा इस मंडल अध्यक्ष पर कार्यवाही करेगी , क्या थाना अध्यक्ष बर्खास्त होगा जो लड़की से छेड़ छाड़ का मुकदमा ना लिख कर उल्टा एससी/ एसटी का मुकदमा लिखने को तैयार हो गया ।
आखिर कब तक ये एससी/ एसटी का कलंक रहेगा भारत पर कब तो लोग इस फर्जी मुकदमे का कोप भाजक बनते रहेंगे??
