मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।कुटुम्बा 28/08/2025 प्रखंड कुटुंबा के बभण्डी मैदान से जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने संबोधन किया। अपने संबोधन प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने अपने मताधिकार का प्रयोग नेता के जिताने के लिए नहीं देना है बल्कि बिहार के जिताने के लिए प्रयोग करना है। और अभी तक आप लोग किसी पार्टी एवं जाती के आधार बनाकर मत का प्रयोग किया है। लेकिन आपलोगों को कोई फायदा नहीं हुआ और नहीं होने वाला है। बल्कि आपलोग अपने अपने बच्चों को देखकर मत का प्रयोग करें। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि आपलोग से अच्छा तो लालू यादव है कि नवीं फेल को बिहार के राजा बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। आपलोग के बच्चें आई ए,बीए,एम ए पास है। लेकिन दस बारह हजार के नौकरी के दिल्ली, मुम्बई, गुजरात कमाने के लिए जाना पड़ता है। अगर मेरी सरकार बनेगी तो प्रत्येक 60 वर्ष के आयु व्यक्ति को दो हजार रुपए दिया जाएगा। और दस बारह हजार रुपए के नौकरी के लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।सभी बच्चें जिनके आयु 15 वर्ष तक को प्राइवेट विद्यालय में पढ़ेंगे उन बच्चों का खर्चा सरकार वहन करेगी।