ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एकलौता चिराग बालवीर के नदी में डुबने से दर्दनाक मौत, परिवार और गांव में पसरा मातम।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 26/08/2025 कुटुंबा प्रखंड के रीसियप थानाक्षेत्र के घेउरा गांव में एक पांच वर्षीय बालक बालवीर के नदी में डुबने से दर्दनाक मौत हो गया।भाई बहन दोनों खेल रहे थे इसी बीच बालवीर हाथ पैर धोने नदी के गया, जिससे पैर फिसल कर नदी में गिर गया। नदी में तेज धारा होने के चलते डुबने लगा, इधर देखा कि नदी में गिर कर डुबने लगा तो दोड़कर घर जाकर परिवार को बताया। सुचना धीरे धीरे गांव में फैल गया, ग्रामीण रीसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी को दिया गया। सूचनोपरांत थानाध्यक्ष निशा कुमारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची। और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बड़ी मशक्कत के बाद लड़का जहां नदी में गिरा था, उससे लगभग पांच सौ मीटर के दुरी पर और चार पांच घंटे बाद लड़का के शव बरामद हुआ। इधर रीसियप थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भाई बहन दोनों एक साथ घर से निकलकर खेलने के बहाने से गया था।इसी बीच लड़का नदी में हाथ पैर धोने चला गया, पैर फिसलने से नदी में गिर गया।एकलौते चिराग बालवीर के इस तरह दर्दनाक तरीके से मौत से पिता रंजीत शर्मा एवं परिजन के ऊपर पहाड़ टुट पड़ा।पुरे गांव इस दर्दनाक घटना से मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post