ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मनरेगा में मृतक के नाम पर हो रही मजदूरी.

 

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.


ATHNEWS 11 GROUP MEDIA LALGANJ : कुदरहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगही में मनरेगा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि दुक्खी पुत्र निद्धू की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो चुकी है। इसके बावजूद उसका जॉब कार्ड एक्टिव है। पिछले तीन साल से उसके नाम पर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।


जांच में पता चला है कि 2021 से 2024 तक मृतक दुक्खी के नाम से 18 बार फर्जी भुगतान हुआ। इससे करीब 50 हजार रुपए निकाले गए। मजदूरी भुगतान की सूची में नाला सफाई, पोखरा खुदाई, मिट्टी पटरी और नाली निर्माण के काम दर्ज हैं। ग्रामीणों ने डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।


ग्रामीण महेंद्र कुमार, मंसाराम, संजय समेत कई लोगों ने ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ईमानदार जांच से बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।


बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने कहा कि टीम गठित कर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ग्राम प्रधान कमलावती के प्रतिनिधि रामसिंह चौधरी का कहना है कि दुक्खी के जॉब कार्ड में उसके भाई सुक्खी का आधार और बैंक खाता जुड़ा है। सुक्खी ही मजदूरी करता है और उसे भुगतान होता है।


ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के नाम पर जॉब कार्ड का एक्टिव होना ही भ्रष्टाचार का प्रमाण है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post