गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कांडी मुख्य बाजार क्षेत्र के चार एवं ग्रामीण क्षेत्र के दो दुकानों पर यूरिया खाद्य पहुंचते ही खाद लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं कहीं काफी भीड़ लगने पर अफरातफरी जैसा माहौल पैदा हो गया। बताते चले कि यूरिया खाद्य के भारी किल्लत के बीच कांडी के रामनाथ प्रसाद, शिव कुमार, रंजन मेहता राजेश शुक्ला एवं ग्रामीण क्षेत्र पतीला के रामेश्वर मेहता व राम प्रवेश मेहता के बीज भंडार दुकानों पर 100-100 बोरी खाद्य पहुंचते गुरुवार को यूरिया खाद्य लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं दुकानदारों के द्वारा नियम संगत प्रत्येक किसानों को एक बोरी यूरिया खाद आधार एंट्री के साथ बायोमेट्रिक लगाकर दिया जा रहा था। वहीं इस दौरान किसानों ने कहा कि एक किसान को एक बोरी यूरिया खाद्य 45 किलोग्राम 320 से 330 रुपए में दिया जा रहा है। इस संबंध दुकानदारों ने बताया कि जिला के पदाधिकारी एवं डीलर के द्वारा कहे गए निर्धारित मूल्य में किसानों से आधार लेकर बायोमेट्रिक के साथ एक बोरी यूरिया खाद्य दिया जा रहा है। वहीं बहुत ऐसे किसान जिन्हें नहीं खाद्य नहीं मिला तो निराश होकर वापस जाते देखे गए। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी साहिद अंसारी ने बताया कि अभी फ़िलहाल कांडी के चार एवं पतीला दो बीज भंडार दुकानों को 100-100 बोरी यूरिया खाद्य मिला है। जो किसानों के बीच नियम संगत वितरण करना है। और किया जा रहा है। वहीं अधिक मूल्य के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा 45 किलोग्राम बोरी का निर्धारित मूल्य 266 रुपए है और वरीय पदाधिकारी का भी निर्देश प्राप्त है कि 266 रुपए के रेट में देना है। उन्होंने कहा कि अगर अधिक दाम ले रहा है तो यह गलत है। और इसकी शिकायत हमें नहीं मिला है।