ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार -सह-प्रभारी मंत्री, के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

 


संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।




ATHNEWS 11GROUP-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार -सह-प्रभारी मंत्री, गया सुनील कुमार के द्वारा हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान गया में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल गया, आईजी मगध प्रक्षेत्र, जिला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक गया, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त सहित सभी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। साथ ही उक्त अवसर पर मंत्री जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संग्रह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया गया।डॉ सुनील कुमार ने गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा।आपको बताते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गया जिला में विभिन्न स्तर पर उपलब्धियां हो रही है। जिले के 24 प्रखण्डों में से 22 प्रखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया गया है। जिले में प्रभावती अस्पताल में 100 बेड का मॉडल अस्पताल के रूप में बनाया गया है। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना (MDHY) के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही सभी सुविधाएं ऑनलाईन दी जा रही है। अप्रैल 25 से अब तक कुल 4 लाख 42 हजार 434 मरीजों का ऑनलाईन, निबंधन, ईलाज एवं दवा वितरण किया गया है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत गया जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 लाख 50 हजार पौधे मनरेगा से लगाये गए है। इस वित्तीय वर्ष भी 7.68 लाख पौधे विभागीय लक्ष्य अनुसार लगाये जा रहे है। इस वर्ष जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत मनरेगा से 195 आहर, 168 पईन तथा 43 सार्वजनिक तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके अलावा 52 खेत पोखरी एवं 307 सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत हर खेत को सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत मनरेगा से 41 चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2024 25 में सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 218 खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 19/12/2024 को किया गया, जिसमें 192 खेल मैदान को पूर्ण कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना की सूची के

आधार पर लाभुकों का चयन किया जाता है। इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 99.08 प्रतिशत स्वीकृत किया गया है।अंतर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के उद्देश्य से प्राप्ति के लिए ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक घरों में कुड़ेदान वितरण, कचरे का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में निष्पादन करना एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सोख्ता, जंक्शन चैंबर एवं नाली आउटलेट का निर्माण कर धूसर जल का उचित प्रबंधन किया जा रहा है।

जिलावासियों, हमे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि गया जिला को आकांक्षी जिला (Aspirants District) घोषित किया गया है, जिसका तात्पर्य है कि गया जिला में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा इन योजनाओं में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अग्रेसर है।मुख्यमंत्री निश्चय योजना पार्ट-2 के अन्तर्गत गया जिला में पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित एजेन्सियों द्वारा 320 पंचायतों के 3424 वार्डों में कुल 36 हजार सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है।

95 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही सभी पंचायत सरकार भवन में RTPS सेवाएँ दी जा रही है। सभी ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों द्वारा RTPS Counter के माध्यम से सरकारी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, छात्रावास खाद्यान्न आपूर्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति उद्यमी योजना, सिविल सेवा योजना, महादलित सामुदायिक भवन का निर्माण इत्यादि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में लगभग 01 करोड़ 84 लाख रूपये का वितरण कुल 348 पीड़ितों के बीच किया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, यह राशि हर चार महीने में 2000 की तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। दिनांक 02/08/2025 को गया जिले के लगभग 02 लाख 81 हजार 581 किसानों को कुल 57 करोड़ 99 लाख रूपये 20वीं किस्त का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त हुआ है।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अतंर्गत वेबी कॉर्न तथा स्वीट कॉर्न की खेती करायी जा रही है। इसके लिये 609 किसानों को अनुदानित दर पर स्वीट कॉर्न तथा वेबी कॉर्न के बीज उपलब्ध कराये गये है।

जीविका, गया जिले के सभी 24 प्रखंडों के प्रत्येक पंचायतों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से 5.57,344 परिवार जीविका से जुड़े हुए हैं। वर्तमान समय में जिले में विभिन्न बैंकों में जीविका दीदियों के 46,596 स्वयं सहायता समूहों का बचत खाता खुल चुका है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) पटना से इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं को 15 हजार तथा फौंकानिया एवं मौलवी के छात्र/छात्राओं को 10 हजार एवं 15 हजार की राशि प्रति छात्र/छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 01 करोड 82 लाख 35 हजार की राशि छात्रों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है।इस वित्तीय वर्ष कुल 04 लाख 64 हजार 368 पेंशनधारियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ माह जून, 2025 दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत् 2,02,584 पेंशनधारियों को जून, 2025 तक DBT के माध्यम से राशि का स्नानांतरण किया गया है। बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत् 553 लाभार्थियों को जून, 2025 तक DBT द्वारा भुगतान किया गया है।बिहार लोक शिकायत निवारण प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को 3 किस्तों में 5,000 रूपये की राशि उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत् वित्तीय वर्ष 2025-26 में 05 हजार 107 लाभुकों को पंजीकृत किया गया है। सक्षम आँगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत जिले के कुल 742 आँगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया गया है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रैम्प एल.ई.डी.वाटर प्यूरीफायर, रसोईघर, का आधुनिकरण, बॉल पेंटिंग इत्यादि की व्यवस्था की गई है।प्यारे जिलावासियों, आज आवश्यकता है कि आपस में प्रेम, भाईचारा, एकता एवं सदभाव कायम रहे। देश के लोग एक दूसरे के धर्मों, भावनाओं तथा कामों का आदर करें तथा सहयोग करें। हमारे युवा, किसान, श्रमिकों, वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, व्यवसायीवर्ग, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, पुरुषों सभी को एक दूसरे को सहयोग करते हुए काम करना होगा तभी हम एक विकसित राष्ट्र बना सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post