ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कृष्ण जन्माष्टमी पर झूमे श्रद्धालु, मंदिर और मठों में सजी भव्य झांकियाँ, मध्य रात्रि में जन्मे कन्हैया के जयकारों से गूंजा माहौल.




महाराजगंज:-कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व को बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।इस मौके पर  मठ-मंदिरों को रंग -बिरंगी झालरों एवं कागज की झंडियों से सजाया गया । भजन कीर्तन कीर्तन संग मध्य रात्रि को कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया। क्षेत्र के हरपुर महंत मठ स्थित श्री ठाकुर जी मंदिर,  बेलवा टीकर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, सेमराराजा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर,भिसवा स्थित श्रीरामजानकी मंदिर ,अजमतपुर दरौली स्थित रामजानकी मंदिर,भिटौली स्थित दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीपुर शिवाला स्थित शिवमन्दिर ,हरखपुरा स्थित रामजानकी काली मंदिर, इमिलिया स्थित रामजानकी मंदिर ,गोपाला स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जन्मोत्सव मनाया गया। के विभिन्न मठों और मंदिरों को आकर्षक झालरों, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों की मालाओं से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखा और भगवान श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन में शामिल होकर भक्तिरस में डूबे रहे।

जैसे-जैसे रात गहराती गई, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी। ठीक मध्य रात्रि 12 बजे जब शंख और घंटियों की गूंज के बीच भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की घोषणा हुई, पूरा वातावरण "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से गूंज उठा।

इस दौरान मंदिरों में झांकियों के माध्यम से माखनचोर कन्हैया की बाल लीलाओं का जीवंत चित्रण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर भक्तों का मन मोह लिया।

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। प्रशासन ने भी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी, जिससे लोग निर्बाध रूप से दर्शन कर सके।

 कुल मिलाकर, कृष्ण जन्माष्टमी ने जिले को भक्ति, उल्लास और धार्मिक आस्था से सराबोर कर दिया।

      प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post