डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट। डेहरी शहर के न्यू एरिया जोड़ा मंदिर के समीप नाम चीन स्कूल हरिओम कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर 15 अगस्त शुक्रवार को स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेणु शर्मा के द्वारा झंडोतोलन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डेहरी - डालमियानगर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी प्रणव राय एवं हरि ओम सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक एवं अध्यापिका का सहयोग सराहनीय रहा , वहीं महिला अभिभावकों की काफी अच्छी उपस्थिति रही।