ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अनुमंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर एस के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बिखरे जलवा।

  



                   डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।     

 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर डेहरी के बस्तीपुर क्षेत्र में स्थित आर एस के पब्लिक स्कूल  के बच्चों ने अनुमंडलीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  बच्चों ने बिहार प्रधान से संबंधित गीत हमारा बिहार पर नृत्य के द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और इस अवसर पर समारोह में चार चांद लगाकर धूम मचा दिया।


बिहार ऐतिहासिक सांस्कृतिक और प्राकृतिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है इस नाट्य रूपांतरण गीत और नृत्य में वीर कुंवर सिंह की वीरता,बिहार के महापर्व छठ , किसान भाइयों और बहनों की उपयोगिता, विधिवत रूप से शादी ब्याह से लेकर बिस्मिल्लाह खान भगवान बुद्ध की छवि दिखाई गई मात्र 20 मिनट के इस नृत्य के द्वारा बच्चों ने कई महान पुरुषों के झलक को दर्शाया जिनका जन्म भूमि बिहार है। इस संस्कृत गीत जिसका कथ्य हमारा बिहार है इस पर हमारे विद्यालय के लगभग 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने वहां सभा में मौजूद हर लोगों के मानसिक पटल से न हटाने वाला दृश्य कायम कर दिया। बच्चों के बेहतरीन प्रस्तुति से प्रसन्न होकर अनुमंडलीय पदाधिकारी नीलेश कुमार एवं निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह के सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करवाने की सोच पर जमकर सराहना की एवं कहा कि हर विद्यालय में बच्चों को ऐसे ही सांस्कृतिक कला से जोड़कर रखने वाली शिक्षा देनी चाहिए जो अपने राज्य एवं देश की जड़ों और

संस्कृति से मनुष्य को जोड़कर रखे इस कार्यक्रम में कई विद्यालय जैसे डी ए वी कटार सीनियर सेकेंडरी जैन बालिका उच्च विद्यालय रमा रानी जैसे कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें आर एस के स्कूल अव्वल स्थान पर रहा ।मौके पर हमारे बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एन सिंह, प्रधानाचार्य प्रेमलता शर्मा, उप प्रधानाचार्य रवि शंकर श्रीवास्तव संगीत शिक्षक बादल गुरु नीतू सिंह नीलम उपाध्याय शीला शर्मा गीतकार विजेंदर जख्मी  सुनील प्रजापति इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post