ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घुसखोर दरोगा तबादला के बाद भी घुस लेते बीस हजार रुपए के साथ रंगें हाथ निगरानी के हत्थे चढ़े ।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 28/08/2025 नगर थाना के मुख्य द्वार पर दारोगा उमेश राम पैसों के खेल खेलते निगरानी के टीम ने दबोच लिया।कारण है कि राजेश कुमार सिन्हा पेशा से अधिवक्ता है और बराटपुर में पत्नी के नाम एक गैस का सीएसपी ब्रांच खोल रखें थे। कुछ गैस एजेंसियों के शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी में 80 सिलेंडर जब्त किया गया जिसमें 20 भरा हुआ था और 60 खाली सिलेंडर था।इसी का नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज 200/25 किया गया था,इस प्राथमिकी में गैस सिलेंडर छोड़ने के एवज में अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा पर पैसे के लिए दारोगा उमेश राम बराबर दबाव बना रहे थे। दबाव के चलते सिन्हा ने पटना निगरानी विभाग से सम्पर्क बनाया, उसके बाद निगरानी विभाग ने एक टीम गठित किया, और सादे पोशाक में नगर थाना के मुख्य द्वार के इर्द-गिर्द अपना जाल बिछाया, और प्लान के मुताबिक सिन्हा ने जैसे ही 20 हजार रुपए दिया , तो तत्काल निगरानी टीम ने पैसे के साथ रंगों हाथ पकड़ लिया। नगर थाना में पदस्थापित दरोगा उमेश राम के तबादला नलांदा जिला हुआ था, जिला अधीक्षक के द्वारा विर्मित भी कर दिया गया, उसके बाद भी पैसों के लालच के चलते फंस गये। जैसे ही निगरानी के टीम ने पकड़ा नगर थाना में अफरातफरी का माहौल बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post