गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी थाना प्रांगण में पुलिस व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार ने की । बैठक में उपस्थित जनप्रतिधियों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था पुलिस अकेला नही कर सकती इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।पुलिस जनता के लिए होती है अतः थाना क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि पुलिस का हर कदम पर सहयोग करें।उन्होंने कहा कि कांडी थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ी विवाद अधिक है।मैं सभी जनप्रतिधियों से अपील करता हूँ कि इस तरह के छोटे मोटे भूमि विवाद को पंचायत स्तर पर हीं निपटाने का काम करें।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत से जुड़े सस्याओ को पुलिस के सामने रखा।जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि कांडी पोखरा स्थित सूर्य मंदिर के आस पास ,कॉलेज रोड व सुंडीपुर में कोयल नदी पुल पर प्रतिदिन असामाजिक तत्वों व मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है।शराबी शराब पीकर बोतल फोड़ कर शीशा बिखेर देते हैं ऐसे लोगों पर अंकुश जरूरी है।साथ हीं उन्होंने शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाई जाए।
पुलिस के द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मान मिले।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने ऑटो स्टैंड को बाजार क्षेत्र से अन्यत्र हटाने की मांग करते हुए कहा कि टेम्पों के कारण बाजार क्षेत्र में प्रायः वाहनों का जाम लग जाता है।साप्ताहिक बाजार शुक्रवार के दिन मुख्य सड़क व बाजार क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की बात कही।घटहुआँ कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने अरुण राम ने भी शराबियों पर अंकुश लगाने की बात कहा।उन्होंने नाबालिग वाहन चालकों पर प्रतिबंध लगाने की बात कहा।बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने थाना क्षेत्र को भयमुक्त वातावरण बनाने की मांग पुलिस से की।साथ हीं सभी ने कहा कि वाहन जाँच के नाम पर बेवजह लोगों को परेशान नही किया जाए।इस पर थाना प्रभारी अशफाक आलम ने कहा कि पुलिस किसी भी वाहन चालकों को बेवजह परेशान नही करती।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी किसी का पैरवी करने से परहेज करें।थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से कहा कि आप बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन नही चलाये।थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी आपराधिक सूचना व अवैध धंधे से जुड़ी सूचना पुलिस को दें आपका नाम गुप्त रहेगा। इससे पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को बुके व अंगवस्त्र देकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किए।भाजपा मण्डल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने भी अंग वस्त्र देकर थाना प्रभारी का स्वागत किए।
बैठक में मझिआंव थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो,बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह,एसआई रवि शंकर मिश्रा, एएसआई रघुवंश महतो,,मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह,लल्लू यादव,अरुण राम, बीडीसी अभिनंदन शर्मा,प्रतिनिधि लवकुश कुमार रवि,उप मुखिया दिलीप राम,पूर्व मुखिया अजीज अंसारी,विनोद प्रसाद,भाजपा नेता राम लाला दुबे,सीताराम तिवारी,बाबू खान, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।