गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना कांड संख्या 92/25 के प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया। आरोपी भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन को लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी प्रिंस कुमार सिंह, पिता मनोज कुमार सिंह, ग्राम ऊपरी कला, चंदन कुमार सिंह, पिता उमेश सिंह, ग्राम मुबारकपुर दोनों हुसैनाबाद थाना, जिला पलामू के निवासी हैं जबकि दिग्विजय सिंह उर्फ चीकू सिंह, पिता श्रवण सिंह, ग्राम सिंहपुर थाना केतार, दीपक कुमार सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह, ग्राम सरहु थाना हुसैनाबाद निवासी को गिरफ्तार कर कांडी थाना लाया गया। इस सम्बंध में वादी थाना प्रभारी भवनाथपुर ने बताया कि 19 अगस्त को अरिवंद कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति अपने ससुराल जाने के क्रम में रात्रि करीब 08 बजे दुधमनिया घाटी पहुंचे तो चारपहिया गाड़ी उनको ओवर टेक करके रोड पर आगे खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। चारपहिया गाड़ी स्विफ्ट डिजायर जिसका नम्बर JH01ES0136 अंकित है। ड्राइवर गाड़ी पर बैठा रहा, तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरकर उन्हें कनपटी में पिस्टल सटाकर मारपीट करते हुए पीड़ित व्यक्ति का पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर JH14M6331 व उनका रियलमी कम्पनी का मोबाइल फोन,
जिसका नम्बर 6202557758 लूट लिया। दो अपराधी लूटी हुई मोटरसाइकिल व एक कार से लूट का अंजाम देने के बाद केतार प्रखण्ड की ओर भाग निकले। पीड़ित के बयान के आधार पर भवनाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। जिसके आधार पर सभी थाना में चेकिंग लगाई गई। भागने वाले अपराधियों का मार्ग अवरुद्ध किया गया। लगातार कार्यवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर सुंडिपुर पुल के पास से स्विफ्ट डिजायर कार व घटना में शामिल व्यक्तियों को कांडी थाना लाकर पुलिस द्वारा पुछताछ की गई। उक्त सभी अपराधी अपब अपराध स्वीकार किया। अपराधी के पास लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल व एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं इस छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी,विद्यासागर प्रसाद एस आई रौशन कुमार सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी सामिल थे
