ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय के द्वारा की गई।

बैठक में मिलाद उल नवी एवं कर्मा त्यौहार के संबंध में पदाधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की।

 इस अवसर पर सीओ राकेश सहाय एवं नये पदस्थापित थाना प्रभारी मोहम्मद असफाक आलम के द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से कर्मा एवं मिलाद उल नबी का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। श्री सहाय ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें, और इसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दें। जो भी सूचना देंगे उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।  वहीं साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से त्योहार मनाने में कहां-कहां कठिनाई आ सकती है या आती है, इस बारे में भी जानकारी हासिल की। और कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप प्रशासन को खबर करें। तत्काल प्रशासन आपका सहयोग करेगा। वहीं राकेश सहाय ने कहा कि यहां सभी धर्म के लोग शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हैं या बहुत बड़ी उपलब्धि है और यही आशा विश्वास करता हूं कि किसी तरह से होता रहे। उन्होंने कर्मा पर्व पर फोकस करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया की कर्म विसर्जन के दिन विशेष ध्यान देना है की जो छोटे-छोटे बच्चे नदी तालाब एवं पोखर में विसर्जन करने जाते हैं तो उन्हें ज्यादा पानी में उतरने नहीं दें। साथी उन्होंने कहा कि अपने प्रखंड क्षेत्र में पांच गोताखोर नामित हैं उन्हें भी रखा जाएगा और कहीं भी कोई सूचना मिलती है तो उन्हें तुरंत भेजा जाएगा। इधर थाना प्रभारी असफाक आलम ने कहा कि कहीं भी शांति भंग करने या अप्रिय घटना की खबर होती है तो तुरंत फोन करें।


बताते चलें कि सबसे बड़ा बात यह रहा कि शांति समिति की बैठक में कोई भी पंचायत मुखिया एवं बीडीसी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। 

इस बैठक में दिनेश कुमार, सुजीत कुमार, एस आई जूली टुडू, रोशन राम, अरविंद सिंह एएसआई रघुवंश महतो, अनुप राम, विनोद चंद्रवंशी लवकुश कुमार रवि, सलीम अंसारी, तारीख आलम, बाबू खान, नसरुद्दीन अंसारी, अलमुद्दीन खलीफा, शाहिद हुसैन, इसहाक अंसारी, इकबाल खलीफा, अजमद हुसैन, प्रेम प्रकाश सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post