ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सरयू नदी में दिखा 5 फीट लंबा घड़ियाल,किसानों ने पकड़कर बांधा, वन विभाग ने मुख्य धारा में छोड़ा.




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.


ATH NEWS GROUP LALGANJ : उत्तर प्रदेश के कलवारी थाना क्षेत्र में टेंगरिहा राजा गांव के पास एक घड़ियाल दिखने से स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। कलवारी-रामपुर तटबंध के किनारे सरयू नदी की सोती में यह घड़ियाल मिला।


टेंगरिहा राजा गांव के किसान कुंजल राजभर और बलिराम राजभर खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे। उन्होंने नदी किनारे करीब 5 फीट लंबे घड़ियाल को देखा। दोनों किसानों ने तत्परता दिखाते हुए घड़ियाल को पकड़कर रस्सी से बांध दिया।


घड़ियाल के मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।


ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा और वनकर्मी नंदलाल यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घड़ियाल को सावधानीपूर्वक सरयू नदी की मुख्य धारा में छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post