थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ : बस्ती के ग्राम पंचायत बगही में मनरेगा भुगतान में अनियमितताओं और हिंसा को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में पशुचरन, शौचालय और पंचायत भवन के नाम पर फर्जी भुगतान किया जा रहा है। मृतक लोगों के नाम पर भी मनरेगा का पैसा निकाला जा रहा है।
दबंग पंचायत प्रधान के पुत्र और उसके साथियों पर 8-10 ग्रामीणों से मारपीट का आरोप है। इस हिंसा में शिकायतकर्ता सरवन कुमार की आंख की लेंस टूट गई। इससे उनकी आंख की रोशनी चली गई है। इस घटना से गांव में डर का माहौल है।
सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यह मुद्दा उठाया है। चौधरी का कहना है कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने 15 दिन के भीतर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे।