रोहतास जिले के तिलौथू बाजार में एक नाबालिग लड़के के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। 30 अगस्त 2025 को आरा-सासाराम यात्री ट्रेन में स्टंटबाजी करते समय लड़का ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। घायल लड़के का नाम सहजाद है, जो तिलौथू बाजार का निवासी है।
हादसे के वक्त सहजाद ट्रेन में रीलबाजी बनाने के उद्देश्य से स्टंट कर रहा था, लेकिन उसका हाथ हैंडल से छूट गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसका पैर बुरी तरह कुचल गया।
सहजाद को तुरंत सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके माता-पिता उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि स्टंटबाजी के दौरान हादसे होना आम बात हो गई है, और ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। हाल ही में लखनऊ में बाइकर्स द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे .