ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मो0 मुस्लिम अंसारी कांडी प्रखंड जोवाहर राम ने नए थाना प्रभारी को अंगवस्त्र तथा बुकें दे किया सम्मानित।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मो0 मुस्लिम अंसारी तथा कांडी प्रखंड अध्यक्ष जोवाहर राम ने शुक्रवार को कांडी थाना में नए थाना प्रभारी अशफाक आलम को अंगवस्त्र तथा बुकें देकर सम्मानित किया। उस दौरान पार्टी के जिला सचिव मो0 मुस्लिम अंसारी ने कहा कि नए थाना प्रभारी से कांडी थाना क्षेत्र के सभी भागों में लोग अपराधियों से भय मुक्त होंगे,नए थाना प्रभारी यंग कर्त्तव्य निष्ठ के साथ साथ सभी लोग के साथ एक समानता का व्यवहार किया जाता है। जिससे लोगों में इनके उपर काफ़ी उम्मीद जगी है। लोग घटना से संबंधित सूचना दे थाना प्रभारी भय मुक्त करेंगे। वहीं जोवाहर राम ने थाना प्रभारी से कहा कि कांडी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चला रहे शराब पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है वह थाना प्रभारी ने कहा कि आप सब  निर्भय होकर रहें सभी महुआ शराब बना रहे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post