थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ : बस्ती जिले के विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रैनिया में पंचायत भवन बना गजेंरियो अड्डा रैनिया पंचायत भवन खोल रहा है भ्रस्टाचार का पोल बताया जा रहा है की दरवाजा टुटा है खिड़की टूटी हैं बाथरूम दरवाजा नहीं है बाथरूम बदहाल है .
और गजेंरियो का अड्डा बन चुका हैं जिसकी जानकारी कुदरहा ब्लॉक पर दिया जा चुका हैं जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं .
पंचायत सहायक सुजीता यादव द्वारा बताया गया है की पंचायत भवन पर कई बार चोरी भी हो चुका है.
जिसका चोरी का फैयार भी हुआ हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी खण्ड विकास को भी दे दिया गया हैं
लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ.
एक तरफ सरकार पंचायत भवन बनाकर ग्रामीणों को सुविधा देना चाह रही है की किसी भी प्रकार की ग्राम वासियों को असुविधा न हो सके और दूसरी तरफ विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक के दबंग अधिकारीयों के लापरवाही से रैनिया पंचायत भवन बन चुका है गजेंरियो का अड्डा