ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राहुल गांधी के पुतला दहन को लेकर दो पूर्व विधायक आमने-सामने, सासाराम में गरमााया माहौल।

 



सासाराम। प्रधानमंत्री की मां को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई कथित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने सासाराम में राहुल गांधी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं में जहां गुस्सा साफ झलक रहा था, वहीं कार्यक्रम स्थल पर अचानक स्थिति उस समय बदल गई जब स्थान को लेकर दो पूर्व विधायक आपस में भिड़ गए। भाजपा नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और सासाराम भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के बीच नोक जोक हुई।


सूत्रों के अनुसार, पुतला दहन के लिए तय जगह पर पहले जोरदार नारेबाजी के साथ आग लगाई गई, लेकिन इसी बीच एक पूर्व विधायक ने आधे जले पुतले को उठाकर दूसरे स्थान पर जाकर पुनः जलाया। इस घटना को लेकर मौके पर तीखी नोकझोंक हुई।


घटना के बाद पूरे शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post