ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुमशुदा बालक का मिला शव, चिउराहा में मचा बवाल, पुलिस शांत करने में जुटी.






 महराजगंज:-सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड नंबर-19 के रहने वाले गणेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु चौधरी, जो 24 अगस्त की शाम करीब पांच बजे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गोशाला के नजदीक खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था बृहस्पतिवार की देर रात मृत अवस्था में बरामद हुआ। बालक का शव दुबौली नहर से बरामद होने की खबर मिलते ही परिजन फफक पड़े। हत्या की आशंका जताई जा रही है।

परिजनों ने 24 अगस्त को ही थाने में तहरीर देकर उसको गुमशुदा होने की जानकारी दी थी। पिता गणेश चौधरी ने आशंका जताई थी कि उनके मासूम बेटे को किसी ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने तत्काल अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण लगातार अलग-अलग स्थानों पर उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। बृहस्पतिवार देर रात जैसे ही दुबौली नहर से शव बरामद हुआ, घर में कोहराम मच गया। परिजन शव देखकर बेसुध हो गए। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ली। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय बालक का शव बरामद कर लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी।

            प्रभारी महराजगंज 

               कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post