गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्य बाजार अवस्थित मुख्य सड़क के दोनों तरफ तथा सड़क पर कीचड़ व जल जमाव को लेकर कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम द्वारा शनिवार को सराहनीय पहल करते हुए कांडी बाजार में किचड़ एवं जल जमाव से हो रही दुर्गंध से आम लोगों की समस्या का निदान हेतु विधायक नरेश प्रसाद सिंह से मुखिया विजय राम ने बात कर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने 24 घंटे में ही अपनी गाड़ी जेसीबी तथा ट्रैक्टर द्वारा बाजार की मुख्य सड़क की दोनों तरफ तथा सड़क पर जल जमाव को साफ सफाई कराने के लिए भेज दिया मुखिया विजय राम ने अपने से मौके पर उपस्थित होकर बाजार की सड़क एवं आसपास की गलियों का किचड़ तथा जल जमाव को साफ-सफाई कराया गया।
इस संबंध में मुखिया विजय राम ने बताया कि सड़क से किचड़ एवं जल जमाव को साफ-सफाई करने में काफ़ी परेशानियां का भी सामना करना पड़ा, यदि सड़क से किचड़ नहीं हटाया जाता तो कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सैकड़ों भक्तों को मंदिर आने जाने में काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता लोग विवश होकर कीचड़ युक्त सड़क से पैदल पाव मंदिर आने जाने के लिए पूजा करने के लिए विवश रहते थे किचड़ की साफ़ सफाई होने से लोगों की परेशानी दूर हुई। लोग अब मंदिर में पूजा अर्चना हेतु आसानी से आ जा सकते हैं अगर यह किचड़ नहीं साफ-सफाई कराया जाता तो लोगों में डारीया जैसी कई महामारी का सामना करना पड़ा सकता था, साफ-सफाई होने से बाजार के लोगों में काफी उत्साहित देखने को मिला।