संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP:-दिनांक : 08/08/2025 पु०अ०नि० अनुज कश्यप (2019 बैच), पिता भावनाथ मिश्रा, सा० वनगांव, थाना वनगांव, जिला सहरसा, वर्तमान में प्रभारी मिडिया सेल वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय गया में पदस्थापित थे वो रामपुर थानान्तर्गत मोहन नगर कोईरी पोखर स्थित अनील कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे। आज दिनांक 08/08/2025 को सुबह जब उनका दरवाजा काफी आवाज देने के बाद भी नही खोला गया तो उक्त दरवाजे को तोड़ा गया। तदोपरांत उनका शव पंखे में रस्सी से लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया, थानाध्यक्ष रामपुर थाना के द्वारा स्वंय घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरिक्षण किया गया। तकनीकी शाखा गया के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा FSL टीम के द्वारा भी घटनास्थल का निरिक्षण किया गया है।
घटना की सूचना अनुज कश्यप के परिजनों को दी गई तथा उनके परिजनों के आने के उपरांत उनके शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल अस्पताल, गया में कराया गया है। सभी आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस केन्द्र गया में वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पु०अ०नि० स्व० अनुज कश्यप को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अत्यंत दुखद घटना से गया पुलिस परिवार गहरे शोक में डूबा है। दिवंगत पुलिस पदाधिकारी अनुज कश्यप एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित अधिकारी थे, जिन्होंने सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ किया। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग ने एक योग्य एवं आदर्श अधिकारी को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। रामपुर थाना द्वारा इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
