गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित हीरो होंडा शोरूम के सामने विजया स्वीट्स प्रतिष्ठान में शुक्रवार को बीडीओ राकेश सहाय तथा प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर के नेतृत्व में उक्त दुकान की जांच की गई। जिसमें पाया गया की बड़े पैमाने पर स्वीट्स दुकान में रसगुल्ला खोवा पेड़ा मिल्क केक बनाकर कई स्थानीय दुकानदारों को भी दिया जाता था जिसको लेकर बीडीओ ने सभी मिठाइयां का सैंपल एकत्र कर शील करते हुए खाद्य रसायन प्रयोगशाला गढ़वा अथवा उचित सक्षम पदाधिकारी के पास एकत्रित नमूनों को जांच कराई जाएगी। सावन पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ो लोगों ने कांडी बाजार आसपास के मिठाई दुकानों में मिठाइयां खरीदने के लिए भीड़ लगाए हुए हैं विदित है कि कांडी के कई होटलों में चलानी मिठाइयां विशेष कर बेची जाती है जिसकी गुणवत्ता का कोई भरोसा नहीं है
इस संबंध में बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर कांडी बाजार स्थित हीरो होंडा शोरूम के समक्ष विजया स्वीट्स मिठाई दुकान में कई प्रकार की मिठाइयां बनाकर आसपास के दुकानदारों को दी जाती है अब तो मिठाइयों की नमूना जांच के बाद ही पता चलेगा कि उक्त सभी मिठाइयों की गुणवत्ता कैसी है उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जा सकती है मौके पर कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी ,प्रखंड समन्वयक पंचायती राज उमंग पांडेय, कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ,के अलावे अन्य की जनता लोग मौजूद थे।
