ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी थाना परिसर में बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, मिला सुरक्षा का भरोसा।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती 


कलवारी, बस्ती - रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एकल अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को बहनों ने कलवारी थाना परिसर में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि थाना कलवारी पुलिस महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

उन्होंने बहनों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं और सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी गायघाट राम मणि उपाध्याय, माझा खुर्द चौकी प्रभारी शैलेश कुमार यादव, बहादुरपुर चौकी प्रभारी सैयद वसी हैदर, उप निरीक्षक कृष्ण भगवान यादव, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सोनकर, प्रणव पाण्डेय, कवलराज, विपिन भट्ट, अमन यादव, बृजेश चौहान, कुलदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने बहनों को सुरक्षा, सम्मान और सहयोग का भरोसा देते हुए रक्षाबंधन पर्व को यादगार बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post