ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

इंद्रपुरी थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS साथ फर्जी NSG कमांडो भये गिरफ्तार।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



 डिहरी/रोहतास:-आज दिनांक 08-08-2025 दिन शुक्रवार को इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुलिस पदाधिकारी को धमकी देने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि दो साइबर अपराधियों द्वारा इंद्रपुरी थाना के एक कांड में थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति को मदद करने के लिए थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी को फोन पर धमकी दी गई। व्यक्ति ने खुद को वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर थानाध्यक्ष को नौकरी से डिसमिस करने की धमकी की।घटना 6 जुलाई की है।

इस संबंध में एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि मामले को लेकर टीम गठित कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी। दोनों मोबाइल धारक और उपयोगकर्ता भोजपुर जिला के प्रदीप पांडेय और बक्सर जिला के मनीष कुमार पाण्डेय हैं। जिन्हें मोबाइल के लोकेशन पर पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह का काम ही है कि पुलिस पदाधिकारीयों और अन्य विभाग के पदाधिकारियों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी बन धमकी देते हुए अपने मनमाने ढंग से काम करवाते हैं। दोनों किसी परिचित पर हुए केस में पैरवी करना, धमकी देना, युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने का काम करते है। इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता चला है कि पुलिस एवं अन्य सिविल डिपार्टमेंट के अलावा ये अन्य युनिफॉर्म सर्विस के पदाधिकारी का नाम उपयोग कर लोगों को धमकाते हैं और अधिकारियों के पहचान पत्र उपयोग करते हैं।

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। पकड़े गए दोनों लोगों में एक खुद को एनएसजी कमांडो 515 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रक्षक और दूसरा वाला खुद को वरीय आईपीएस बता रहा था। इनके पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी प्राप्त हुआ है। छापेमारी दल में इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी, पुअनि करण कुमार, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, मदन कुमार भारती समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post