मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 13/09/2025 नबीनगर प्रखंड के माली थानाक्षेत्र कुरगाईं गांव के गनौरी राम पिता स्वः रामजी राम सुबह में खेत बधार के तरफ निकले थे। इसी बीच ग्यारह हजार हाई टेंशन बिजली तार गिरा हुआ था, जिसके चपेट आने से मौत हो गया।खेत कार्य कर रहे व्यक्तियों ने देखा तो हल्ला किया,आवाज सुनकर गांव घर के व्यक्ति जमा हुआ और आनन फानन में रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गया। अस्पताल के चिकित्सक नब्ज देखकर मृत घोषित कर दिया।
इधर माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय को सूचना मिली तो तत्काल सशस्त्र बल के रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंच गयें। और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही पुरा करने के साथ ही पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया बिजली तार के चपेट आने से यह घटना हुई। इधर आक्रोशित ग्रामीण ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से यह घटना हुई। और मृतक के परिवार के साथ साथ ग्रामीण भी मुआवजा के मांग कर रहे थे। मृतक के परिवार शव के साथ लिपट कर रो रोकर बुरा हाल कर लिया और बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजा के मांग किया।
