ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लालगंज के व्यापारी से लूट और अपहरणः-बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर जेवर और 42 हजार रुपए लूटे, वीडियो बनाकर मांगी फिरौती.




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :

बस्ती जिले के लालगंज सरायघाट निवासी व्यापारी विकास सोनी से लूट और अपहरण की वारदात सामने आई है। घटना 12 सितंबर 2025 की रात 9 बजे की है।


विकास चौबाह गांव में एक जन्मदिन पार्टी में गए थे। वहां एक आरोपी ने विकास और इंद्रजीत को अपनी बोलेरो में बिठाया। गाड़ी में पहले से दो अज्ञात व्यक्ति बैठे थे।


आरोपी ने विकास को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और थप्पड़ मारा। बदमाश गाड़ी को मेहदावल रोड की तरफ बघौली ले गए। बदमाशों ने मारपीट कर विकास के मोबाइल से दो अलग-अलग खातों से 39,000 रुपए चंदन के खाते में ट्रांसफर करा लिए। बदमाशों ने विकास से दो लाख रुपए की और मांग की। उन्होंने विकास को जान से मारने की धमकी दी।


थाना अध्यक्ष संजय कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है इस मामले की जानकारी की जा रही है लेकिन यह मामला जानकारी में आ रहा है कि खलीलाबाद में घटना घटी हुई है जांच करवाने के बाद पता चलेगा की क्या मामला है अगर दोषी पाया जाएगा तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post