गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के मुख्य बाजार अवस्थित की एक एटीएच न्यूज़ 11 में खबर छपा गया कि कांडी मुख्य बाजार के लिए कौन रहनुमा बनेगा जो इस नरक भरी जीवन से छुटकारा दिलाएगा। तो खबर को संज्ञान में लेते हुए कांडी मुखिया विजय राम ने पहले जो संवेदक के द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया गया था। उसी संवेदक से बात कर पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य तेजी शुरू कराया गया। जिससे कांडी क्षेत्र के बाजार में कीचड़ व जलजमाव से यहां के लोगों को जल्द राहत मिल जाएगी। जिसको लेकर बाजार क्षेत्र में पीसीसी ढलाई का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है।साथ हीं सड़क के उत्तरी किनारे नाली का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दिया गया है।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने बताया कि पीसीसी की 18 फीट चौड़ा व 6 ईंच मोटा ढलाई किया जा रहा है।इस पीसीसी की लम्बाई जरूरत के अनुसार होगा। मुखिया ने बताया कि बाजार क्षेत्र में पूर्व में बनी सड़क नाली से नीचे था जिस कारण नाली का पानी सड़क पर ही बहता था जिस कारण सड़क पर जलजमाव व कीचड़ भरा रहता था।
इसी नाली का पानी महावीर मंदिर वाली गली में होकर भी बहता है। महावीर मन्दिर गली जो बनिया मुहल्ला होकर कन्या मध्य विद्यालय तक कि सड़क नारकीय हालत में पहुंच गया है।पूरा सड़क कीचड़ से भरा पड़ा है लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इस सड़क का निर्माण हो जाने से अब बाजार क्षेत्र में कीचड़ व जलजमाव से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मालूम हो कि कांडी कर्पूरी चौक से भवनाथपुर तक लगभग 25 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण संवेदक द्वारा किया गया है उसी के साथ कांडी बाजार से हरिजन मुहल्ला में नाली का निर्माण किया गया था लेकिन सही निर्माण नही होने के कारण नाली का पानी बाहर नही जाकर बाजार क्षेत्र में ही वर्षो तक बहता रहा। उसी संवेदक ने आज से पुनः पीसीसी सड़क का ढलाई व नाली निर्माण शुरू किया गया है।
