गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एसबीआई संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भंडारिया व मंडरा में लगाया गया। जिसमें डॉ विजय गोस्वामी द्वारा स्वास्थ्य जांच कर लोगों को निशुल्क दवा दिए गए। वहीं लैब टेक्नीशियन द्वारा भी कई मरीजों को ब्लड जांच किया गया, और फर्मासिस्ट द्वारा मरीज को दवा वितरण किया गया। भंडारिया एवं मंडरा गांव के स्वास्थ्य सहिया और ग्रामीण उपस्थित थे। बता दे कि एसबीआई फाउंडेशन संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स द्वारा चयनित कांडी प्रखंड के 20 गांव का बेसलाइन सर्वे करा कर उसी 20 गांव में प्रत्येक महीना स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है, जिससे ग्रामीण में खुशी का माहौल है। घर पर ही ईलाज हो जाता है। महिला एवं बूढ़े बचे सभी इसका लाभ उठा रहे हैं। कॉर्डिनेट अमरेंद्र कुमार द्वारा लोगों को एसबीआई संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। ये सुविधा आपके गांव में प्रत्येक महीना में दो बार उपलब्ध है। छोटी छोटी बीमारियों को नहीं छुपाएं। जब भी शिविर हो उस दौरान आ कर लोग अपना-अपना स्वास्थ्य जांच डॉ द्वारा करा कर परामर्श लें,ताकि छोटे बीमारी को बढ़ने से बचाया जा सकता है।
