डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट । ATH NEWS 11:-लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता तथा डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने एक भेंट के दौरान बताया कि यदि पार्टी सुप्रीमो द्वारा मुझे 2025 में डेहरी विधानसभा से विधानसभा के चुनाव लड़ने का निर्देश प्राप्त होता है तो मैं सिर्फ प्रयास की बात नहीं करता, मैं वादे के साथ कहता हूं की हर हाल में, मैं डेहरी को जिला बनाऊंगा तथा डेहरी को एक औद्योगिक हब के रूप में विकसित करूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता एवं वचन है ,जिसे मैं पूरा करने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित हूं । मैं उसका रोड मैप भी बना चुका हूं। डेहरी में छोटे-छोटे विभिन्न प्रकार के औद्योगिक इकाइयों को स्थापित कराऊंगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगी तथा डेहरी के बाजार , व्यावसायिक कारोबार में वृद्धि होगी। जिससे इस क्षेत्र से गरीब,मजदूर, नौजवान युवाओं का पलायन रुकेगा। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी योग्य युवाओं को काम मुहैया कराऊंगा। बिना विधायक होते हुए भी उन्होंने हजारों लोगों को विभिन्न प्रकार का काम को देकर उनके साथ जुड़े हजारों परिवार को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने कई लोगों को विधानसभा में भेजा है , लेकिन उनलोगों द्वारा डेहरी के समुचित विकास का कोई खाका कार्य योजना तैयार कर उसके ऊपर काम नहीं किया। मैं हमेशा से जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी तबके के आम जनों तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पित हूं। पिछले कई वर्षों से डेहरी विधानसभा क्षेत्र में सोनू सिंह द्वारा कोरोना काल से लेकर आज तक जन-जन की सेवा करने की चर्चा जोरों पर है, दबी जुबान से उनके राजनीतिक विरोधी भी उनके उदार भाव तथा दानवीर की चहुंओर चर्या की बात स्वीकारते हैं।
