सासाराम /रोहतास :- प्रकाश चंद्र संस्था, दाउदनगर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कुमार श्वेतांशु, सासाराम के हिंदू जागरण मंच के युवा जिला संयोजक और गुंजन सिंह समाजसेवी, को उनके मानवता और रक्तदान के क्षेत्र में योगदान के लिए “शहीद जगतपति सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
कुमार श्वेतांशु ने अब तक 26 बार रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की है और कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। गुंजन सिंह ने 32 बार रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है।
सम्मान समारोह में अन्य समाजसेवी और संस्थागत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आरएसएस के क्षितिज सिंह, हिंदू जागरण प्रांत सहसंयोजक अमन सिंह जी उर्फ चंदन सिंह, हिंदू जागरण रोहतास जिला संयोजक अंकित पांडे और पुनीत पांडे ने सम्मान मिलने पर बधाई दी और उनके कार्यों को प्रेरणास्पद बताया।
कुमार श्वेतांशु ने कहा,
“रक्तदान केवल जीवन बचाने का काम नहीं है, बल्कि यह समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करता है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और समाज सेवा में आगे आएँ।”
संस्था के पदाधिकारीयों और रक्तदानी गुंजन सिंह ने कहा कि नियमित रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह दाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। सभी रक्तदाताओं को “रक्तवीर” के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुंजन सिंह ने अपना 32वां रक्तदान भी किया, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
