ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

साइबर टीम की त्वरित कार्रवाई, 2,000 रुपये वापस.





महराजगंज, 23 सितम्बर 2025।पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थाना निचलौल की गठित साइबर टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक युवक की 2,000 रुपये की राशि वापस कराई।

जानकारी के अनुसार, अंकित पटेल पुत्र रमेश पटेल, निवासी बरवा कृपाल थाना निचलौल, जनपद महराजगंज से ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 2,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रकम ट्रेस कर उसे वापस दिलाया।

उ0नि0 संदीप कुमार यादव।क0आ0ग्रेड बी मिथिलेश कुमार।का0 संजीव कुमार सिंह।म0का0 गुडिया।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि साइबर अपराधों से बचाव हेतु आमजन को जागरूक रहने और संदिग्ध लिंक व कॉल से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

      प्रभारी महराजगंज 

          कैलाशसिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post