ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी गाँधी मैदान में 2500 बेड की क्षमता वाले जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बिहार मंत्री डॉ० प्रेम कुमार द्वारा फीता कर किया गया उद्घाटन।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP:-गयाजी गांधी मैदान गया में श्रद्धालुओं के नि:शुल्क आवसान तथा सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस पर्यटन विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वावधान में 2500 बेड की क्षमता वाले टेंट सिटी का उद्घाटन माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि पितृपक्ष मेला महासंगम, 2025 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, गया द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। इसी परिप्रेक्ष्य में स्थानीय गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के नि:शुल्क आवसान तथा सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस पर्यटन विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वावधान में 2500 बेड की क्षमता वाले टेंट सिटी का उद्घाटन मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग, बिहार, मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री, गया जिला द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।


निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने टेंट सिटी में निर्मित विभिन्न काउंटर का निरीक्षण किया। साथ ही प्रत्येक हैंगर में घूम-घूम कर जायजा लिया। उन्होंने टेंट सिटी में रह रहे श्रद्धालु को गंगाजल के पैकेट को भेंट स्वरूप देते हुए उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। 


इसके पश्चात मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार डॉ० प्रेम कुमार द्वारा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, गया द्वारा गांधी मैदान में बनाए गए विभागीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में स्टैंड बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है तथा पितृपक्ष मेला से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु मुद्रित फोल्डर का अवलोकन किया। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि वह विभागीय प्रदर्शनी में आकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं। इस क्रम में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, निम्नवर्गीय सूचना लिपिक रघुवंशमणि सहित जिला जन-सम्पर्क कार्यालय के कर्मी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post