संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:-आज दिनांक 25/09/2025,को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर मधुकर अमिताभ, कमांडेंट,29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया जी, (बिहार) के दिशा-निर्देशन पर क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) स.सी.ब. गया जी (बिहार) एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया जी (बिहार) के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकार्मिकों द्वारा विष्णुपद मंदिर, गया जी (बिहार) के परिसर एवं मंदिर के आस पास वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान “स्वच्छता ही सेवा” थीम के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सशस्त्र सीमा बल के बलकार्मिकों ने एक घंटे का स्वछता हेतु श्रमदान किया।
इसका कार्यक्रम का उद्देश्य देश का कोना-कोना स्वच्छ करना, हर एक गली में कम से कम एक कचरा पात्र लगाना और गांव की प्रत्येक सड़क, गली, मोहल्ले आदि को साफ-सुथरा और साफ सफाई के जरिए आम नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है । इसे सफल बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जुड़ने की अपील की, क्योकि आम नागरिकों को जागरूक किये बिना इस अभियान को सफल नही बनाया जा सकता । स्वच्छता के संदर्भ में यह भारत का सबसे बड़ा अभियान है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों में यह संदेश देना है की न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। देश की सफाई की जिम्मेदारी केवल सफाई-कर्मियों की ही नहीं है बल्कि देश के प्रत्येक नागरिकों की भी है इसलिए हम सब मिलकर इस अभियान में भाग ले और अपने शहर, कस्बे व देश को स्वच्छ बनाकर इस अभियान को सफल बनाये। इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के रवी शंकर कुमार, द्वितीय-कमान-अधिकारी, अजय कुमार वाजपेयी, उप-कमांडेंट, संजीत कुमार यादव, सहायक कमांडेंट (संचार), सनोज राज, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं बलकार्मिकों के अलावा मणिलाल बारीक, विष्णुपद प्रबध कारिणी कमेटी अध्यक्ष, शमी लाल भैया, गयापाल पंडा, जुगनू लाल पाठक एवं ऋषि गुर्दा, वार्ड प्रितिनिधि ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।
आज दिनांक 25/09/2025 को मधुकर अमिताभ, कमांडेंट, 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया जी (बिहार) के दिशानिर्देश में 29 वाहिनी के ‘सी’ समवाय डुमरिया के कार्यक्षेत्र में ग्राम-अदरचक थाना-डुमरिया, जिला-गया जी (बिहार) में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें वाहिनीं के चिकित्सक डॉ कनन हरिदास, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया I इस शिविर का खास बात यह रही की जो लोग शिविर तक आने में असमर्थ थे I उन्हें बाइक एम्बुलेंस से लाकर चिकित्सा के उपरांत पुनः घर तक पहुचाया गया ।उपरोक्त स्वास्थ शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य जाँच का लाभ प्राप्त किये जिसमे कुल 133 ग्रामीणों (पुरुष-29, महिला-101, और बच्चे-03) का उपचार किया गया।
