ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी जनपद पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में 'श्रमदान’ कार्यक्रम का किया आयोजन, आखिर क्यों? पढ़े खबर विस्तार से....




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP:-आज दिनांक 25/9/2025 को जिला समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के अभियान का विषय “स्वच्छोत्तम” है, जिसका अर्थ है—केवल स्वच्छ रहना ही नहीं बल्कि स्वच्छता में उत्कृष्टता प्राप्त करना। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से श्रमदान किया गया।तदोपरांत एक पेड़ माँ नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया।साथ ही स्वच्छता शपथ और स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

अपने संबोधन में जनपद पदाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व और सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने महात्मा गांधी जी के विचार “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है” को उद्धृत करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता ही सेवा अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील की कि आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे पावन अवसरों पर भी हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखें।अंत में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और हमारे जिले को ‘स्वच्छोत्तम’ बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर डॉ सूरज कुमार, आईएएस ,निखिल कुमार  यूनिसेफ, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला समन्यक सुधीर कुमार,जिला सलाहकार जितेंद्र कुमार,मिथिलेश कुमार और अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post