ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ : बस्ती जनपद के विकास खंड कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथियांव कला के नाऊडाड गांव में सड़क निर्माण की स्थिति खराब है। चार माह से सड़क पर केवल बड़ी-बड़ी गिट्टियां बिछी हुई हैं। इससे न केवल पैदल चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि दोपहिया वाहनों का संचालन भी असंभव है।
स्थानीय निवासी अखिलेश सिंह के अनुसार, इस समस्या से गांव की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। स्कूली बच्चे गिट्टियों पर चलते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूल वाहन भी गांव तक नहीं आ पा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब वे जूनियर इंजीनियर से संपर्क करते हैं, तो उन्हें दो-तीन दिन में काम शुरू होने का आश्वासन मिलता है। वहीं ठेकेदार मजदूरों की कमी का हवाला दे रहा है। सुरेंद्र, रामहित, मनीष, साहबराम, घोलई मोनू और सर्वजीत चौधरी सहित कई ग्रामीण शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग कर रहे हैं।
जूनियर इंजीनियर का कहना है कि बरसात के कारण काम रुका था। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले दो-तीन दिनों में सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू करवा दिया जाएगा। 990 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पूरा न होने से ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ रोष व्याप्त है।

