ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दबंगों के आतंक से सदमे में गरीब परिवार, कार्यवाही करने से कतरा रही है कलवारी पुलिस.




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.


ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :

कलवारी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया के राजस्व गांव जितुआपुर में दबंगों के आतंक से गरीब परिवार दहशत में है। गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोग — राजू यादव, कन्हैया यादव, सूर्यमुखी यादव, सुधीर यादव, रामशंकर यादव, सूर्यनाथ यादव एवं मुकुंद यादव पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है।


पीड़ित रमेश निषाद का कहना है कि दबंगों ने सरकारी जमीन पर नाली का गड्ढा खोद दिया और रास्ते के बीचों-बीच छप्पर रखकर परिवार का आना-जाना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि यह वही रास्ता है जिससे उनका परिवार पिछले पचास वर्षों से अधिक समय से आ-जा रहा है।



रमेश निषाद ने बताया कि एक दिन जब वह अपनी पत्नी प्रेम कुमारी के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे तो दबंगों ने एक राय होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उनकी पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि "यादवों के गांव में रहकर भाजपा का समर्थक बनना मंजूर नहीं, यहां रहना है तो सपाई बनकर रहो।"


पीड़ित ने बताया कि वह कलवारी थाना का चौकीदार भी है, इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि दबंग लगातार धमकी दे रहे हैं कि यदि कहीं शिकायत की तो इस बार जान से मार देंगे। परिवारजन भय और सदमे में जी रहे हैं।


इस संबंध में थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गांव जाकर मामले की जांच कर चुके हैं। रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है, और आगे की कार्रवाई आदेशानुसार की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post