ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

65 वर्षीय महंगी कुंअर एक स्कॉर्पियो के धक्के से गंभीर रूप से हुई घायल, उसके बाद क्या हुआ आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-थाना क्षेत्र के पतरिया पंचायत अंतर्गत हेमराजी गाँव निवासी बच्चन मेहता की पत्नी व रमेश मेहता की माँ 65 वर्षीया महंगी कुंवर एक स्कार्पियो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल मझिआंव भेजा गया है।परिजनों ने बताया कि उक्त महिला अपने घर के पास बैठी हुई थी।उसी दौरान मोहम्मद गंज की ओर से तेज गति से आ रही काले रंग की स्कार्पियो  नम्बर JH 03 AJ 2111 ने महिला को धक्का मारते हुए बगल में धान के खेत में चली गयी।


गाड़ी पर सवार सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि गाड़ी के धक्के से महिला का एक आँख में गंभीर चोट है जबकि एक हाथ व एक पैर भी टूट गया है।घटना की सूचना पाकर एएसआई मनोज राम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।ग्रामीणों ने स्कार्पियो को थाना ले जाने से मना कर दिए लेकिन देर रात्रि क़रीब 9:00 बजे तक कड़ी परिश्रम के बाद स्कॉर्पियो को ट्रैक्टर से  धान के खेतों से बाहर निकाला गया उसके बाद  कांडी थाना परिसर में गाड़ी को लाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post