ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एनएच-730 अगया पुल पर भीषण बस दुर्घटना, 40 यात्री घायल, चार की हालत नाजुक.





महराजगंज:-गुरुवार प्रातः दिनांक 19/सितंबर2025 एनएच-730 पर अगया पुल के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने क्षेत्र को दहला दिया। परिवहन विभाग की तीन बसों के आपसी टकराव में लगभग 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।कुछ को गोरखपुर रेफर किए गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोरखपुर से आ रही परिवहन बस चालक अनिल कुमार (यूपी 53 FT 6360) महाराजगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यूपी 78 HN 3840 चालक कृष्ण ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई।  तीसरी बस यूपी 56 BT 2412 भी बचाव में अनियंत्रित होकर टकरा गई।

हादसे की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। कुछ घायलो का नाम ठूठीबारी बिरेंद्र चौहान,मधुबनी के अमर नाथ ,सुमन,बरगड़वा की आरती,रामधनी,महराजगंज के रामप्रसाद ,नंदनी,निचलौल उत्तरी चंद,गोरख अग्रहरी,मानती,अंजू अग्रहरी,उमंग,आशीष,जगदौर के इस्लाम,हरपुर केला के नाथू आदि का नाम संकलन हो पाया ।सीओ, एसडीएम सदर, थाना अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र भिटौली सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया।

घायल यात्रियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चार घायलों की हालत को गंभीर बताया है। अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन व्यवस्था लागू कर दी है।

दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से NH-730 पर स्पीड कंट्रोल और ओवरटेकिंग पर सख्त निगरानी की मांग की है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

        प्रभारी महराजगंज

           कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post